100 Most CTET Science Question for Paper 2

Question.1- रितु एक समतल दर्पण के सामने खड़ी है। रितु और उसके प्रतिबिम्ब के बीच की दूरी 10 मी है। यदि वह दर्पण की ओर 2 मी चले, तो रितु और उसके प्रतिबिम्ब के बीच की दूरी होगी 

1. 10 मी

2. 8 मी

3. 12 मी

4. 6 मी

Ans- 4. 6 मी

Question.2- आपके पास तीन परखनलियाँ X, Y और Z हैं, जो तीन विभिन्न विलयनों से आधी-आधी भरी हैं, जैसे X में सोडियम क्लोराइड विलयन, Y में सोडियम हाइड्रॉक्साइड विलयन तथा Z में तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल। उपरोक्त प्रत्येक विलयन में फिनॉफ्थेलिन विलयन की एक एक बूँद डालने पर आप यह प्रेक्षण करेंगे कि परखनली में भरे विलयन इस प्रकार दिखाई देते हैं

1. X-गुलाबी, Y-गुलाबी तथा Z-रंगहीन

2. X-रंगहीन, Y-गुलाबी तथा Z-रंगहीन

3. X-फीका हरा, Y-रंगहीन तथा Z-लाल

4. X-रंगहीन, Y-फीका हरा तथा Z-गुलाबी

Ans- 2. X-रंगहीन, Y-गुलाबी तथा Z-रंगहीन

Question.3- हमारे मुख, में विभिन्न प्रकार के दाँतों का आगे से पीछे की ओर क्रम है

1.कृन्तक-रदनक-अग्रचर्वणक-चर्वणक

2.रदनक-कृन्तक-चर्वणक-अग्रचर्वणक

3.रदनक-कृन्तक-अग्रचर्वणक-चर्वणक

4.कृन्तक-रदनक-चर्वणक-अग्रचर्वणक

Ans- 1.कृन्तक-रदनक-अग्रचर्वणक-चर्वणक

Question.4- पादपों एवं वृक्षों में पानी उपर तक चूशण-कर्शण (खिंचाव) के कारण पहुंचता है। निम्नलिखित में से किस परिघटना के कारण यह चूशण-कर्शण होता है?

1. वाष्पोत्सर्जन

2. प्रकाश-संश्लेषण

3. श्वसन

4. अवशोषण

Ans- 1. वाष्पोत्सर्जन

Question.5- निम्नलिखित में से कौन-सा अदरक का जननांग है?

1. जड़

2. पत्ती

3. तना

4. बीज

Ans- 3. तना

Question.6- निम्नलिखित द्रवों में से कौन-से विद्युत के चालक हैं?

1. सिरका

2. शर्करा का विलयन

3. लवण का विलयन

4. आसुत जल

(A). 1, C और 4

(B). 2 और 3

(C). 1 और 3

(D). 3 और 4

Ans- (C). 1 और 3

Question.7- नीचे दिए गए कथनों पर विचार कीजिए।

A. पौधे प्रकाश-संश्लेषण के बिना भी कुछ समय तक जीवित रह सकते हैं।

B. पौधे श्वसन के बिना भी कुछ समय तक जीवित रह सकते हैं।

C. पौधों के जीवित रहने के लिए प्रकाश-संश्लेषण और श्वसन दोनों ही आवश्यक हैं

D. दिन के समय प्रकाश-संश्लेषण और श्वसन पौधों में होने वाली समक्षणिक एक ही समय होने वाली प्रक्रियाएं हैं।

सही कथन हैं

(1) A, B और C

 (2) A, B और D

 (3) B, C और D

 (4) A, C और D

Ans- (4) A, C और D

Question.8- लकड़ी का एक गुटका किसी मेज पर विराम की अवस्था में है। इस गुटके पर कार्यरत बल/बलों के विषय में क्या कहा जा सकता है?

1.इस पर कोई बल कार्य नहीं कर रहा है

2.गुरुत्वाकर्षण और घर्षण बल इस पर कार्य कर रहे हैं

3.इस पर सन्तुलित बलों का कोई युगल कार्य कर रहा है

4.इस पर केवल गुरुत्वाकर्षण बल ही कार्य कर रहा है

Ans- 3.इस पर सन्तुलित बलों का कोई युगल कार्य कर रहा है

Question.9- बांस के पौधे की पत्तियों में शिरा-विन्यास तथा जड़ किस प्रकार के होते हैं?

1.समान्तर शिरा-विन्यास और रेषेदार जड़

2.जालिकारूपी शिरा-विन्यास और मूसला जड़

3.समान्तर शिरा-विन्यास और मूसला जड़

4.जालिकारूपी शिरा-विन्यास और रेषेदार जड़

Ans- 1.समान्तर शिरा-विन्यास और रेषेदार जड़

Question.10- चुम्बकों के विषय में नीचे दिया गया कौन-सा तथ्य सही नहीं है?

1.आकर्षण चुम्बकत्व का एक निश्चित परीक्षण है

2.चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएँ चुम्बक के उत्तर ध्रुव से आरम्भ होती हैं और दक्षिण ध्रुव पर विलीन हो जाती हैं

3.चुम्बकों को सजातीय ध्रुव एक-दूसरे को प्रतिकर्षित करते हैं

4.छड़ चुम्बक के सिरों पर चुम्बकीय क्षेत्र अधिक प्रबल होता है

Ans- 1.आकर्षण चुम्बकत्व का एक निश्चित परीक्षण है

Question.11- नीचे दी गई धातुओं और अधातुओं का मिलान उनके उपयोगों से कीजिए।

धातु/अधातु             उपयोग

A.आयोडीन               जल-शोधन में

B.मरकरी                   घावों पर

C.एल्युमीनियम           तापमापियों में

D.क्लोरिन                  खाद्य-पदार्थों की पैकेजिंग में

कूट

    A      B     C      D

1.  1      2      3      4

2.  4      2      4      1

3.  2      3      4      1

4.  3      2      4      1

Ans- 3.  2      3      4      1

Question.12- निम्नलिखित में से सत्य कथन छाँटिए।

1. बैकेलाइट और मेलामाइन दोनों ही थर्मोप्लास्टिक हैं

2. मेलामाइन थर्मोप्लास्टिक है जबकि बैकेलाइट थर्मोसेटिंग प्लास्टिक है

3. बैकेलाइट और मेलामाइन दोनों ही थर्मोसेटिंग प्लास्टिक हैं

4. बैकेलाइट थर्मोप्लास्टिक है जबकि मेलामाइन थर्मोसेटिंग प्लास्टिक है

Ans-

Question.13- निर्देश प्र.सं. 13-14 नीचे दिए गए परिच्छेद को ध्यानपूर्वक पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

कक्षा-8 की एक शिक्षिका ने अपनी कक्षा में नीचे दिए गए क्रिया-कलाप का निर्देशन दिया

“शिक्षिका ने एक चम्मच में थोड़ा-सा सल्फर लेकर उसे जलाया। उन्होंने फिर उस चम्मच को ढक्कन वाले गिलास के भीतर रखा और यह सुनिश्चित किया कि बनने वाली गैस गिलास से बाहर न जाए। कुछ मिनट पश्चात उन्होंने गिलास में पानी डाला।’’

क्या होता है यदि इस गिलास में नीले और लाल लिटमस पत्र डाले जाते हैं?

1.नीला लिटमस पत्र लाल हो जाता है

2.दोनों में कोई परिवर्तन नहीं होता

3.नीला लिटमस पत्र नीला ही रहता है

4.लाल लिटमस पत्र नीला हो जाता है

Ans- 1.नीला लिटमस पत्र लाल हो जाता है

Question.14- उपर दिखाए गए क्रिया-कलाप में जल में सल्फर डाइऑक्साइड के घुलने पर कौन-सा पदार्थ बनता है?

1.सल्फ्यूरिक अम्ल

2.सल्फर हाइड्रॉक्साइड

3.सल्फ्यूरिक ऑक्साइड

4.सल्फ्यूरस अम्ल

Ans- 4.सल्फ्यूरस अम्ल

Question.15- निम्नलिखित में से कौन-सा एकल पुष्प नहीं है, वरन् पुष्पों का एक गुच्छा है?

1. गुलाब

2.धतूरा

3.चाइना रोज (गुड़हल)

4.सूर्यमुखी

Ans- 4.सूर्यमुखी

Question.16- कोई साइकिल किसी सीधी सड़क पर नियत चाल से चल रही है। साइकिल के पहिए दर्शाते हैं

1. वृत्तीय और स्थानान्तरीय गति

2. वृत्तीय, स्थानान्तरित और आवर्ती गति

3. स्थानान्तरित और आवर्ती गति

4. वृत्तीय और आवर्ती गति

Ans- 1. वृत्तीय और स्थानान्तरीय गति

Question.17- मान लीजिए आप एक किसान हैं और उस क्षेत्र में रहते हैं जहाँ की मृदा काली है। यदि आपके क्षेत्र की जलवायु उष्ण है और आप अपने खेतों में रेषे प्रदान करने वाले पौधे उगाना चाहते हैं, तो आप निम्नलिखित में से किसे प्राथमिकता देंगे?

1. नारियल

2. रेयॉन

3. जूट (पटसन)

4. कपास

Ans- 4. कपास

Question.18- विषम को चुनिए।

1. अण्डा

2. भ्रूण

3. अण्डाणु

4. युग्मक

Ans- 2. भ्रूण

Question.19- लाल रस (लार) का कार्य है

1. श्वासनली में खाद्य कणों के प्रवेश को रोकना

2. मण्ड (स्टार्च) को शर्करा में परिवर्तित करना

3. कार्बोहाइड्रेट को प्रोटीन में परिवर्तित करना

4. मण्ड (स्टार्च) को वसा में परिवर्तित करना

Ans- 2. मण्ड (स्टार्च) को शर्करा में परिवर्तित करना

Question.20- निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?

1.अन्तःश्वसन की (श्वास में खींची गई) वायु में कार्बन डाइऑक्साइड नहीं होती

2.अन्तःश्वसन और उच्छ्वसन (श्वास खींचने और श्वास निकालने) दोनों ही प्रकार की वायु में ऑक्सीजन होती है

3.उच्छ्वसन की (श्वास निकालने वाली) वायु में ऑक्सीजन नहीं होती

4.उच्छ्वसन की (श्वास निकालने वाली) वायु में कार्बन डाइऑक्साइड नहीं होती

Ans- 2.अन्तःश्वसन और उच्छ्वसन (श्वास खींचने और श्वास निकालने) दोनों ही प्रकार की वायु में ऑक्सीजन होती है

Question.21- निम्नलिखित में से जीवाणुओं (बैक्टीरिया) द्वारा फैलने वाले रागों का समूह चुनिए।

1.मलेरिया, पोलियो और मियादी बुखार (टायफॉइड)

2.छोटी माता, तानिकाशोथ (मेनिनजाइटिस) और तपेदिक (ट्यूबरकुलोसिस)

3.तपेदिक (ट्यूबरकुलोसिस), न्यूमोनिया और मियादी बुखार (टायफॉइड)

4.छोटी माता, इन्फ्लूएंजा और पोलियो

Ans- 3.तपेदिक (ट्यूबरकुलोसिस), न्यूमोनिया और मियादी बुखार (टायफॉइड)

Question.22- नीचे दिए गए सूची 1 और सूची 2 पर विचार कीजिए जिनमें सूची 1 में सूक्ष्मजीवों के नाम दिए गए हैं तथा सूची 2 में उन वर्गों के नाम दिए गए हैं जिनसे वे सम्बन्धित हैं।      

     सूची 1                    सूची 2

 A.   एस्परजिस              1.शैवाल

 B.  लैक्टोबैसिलस          2.जीवाणु

 C.   पैरामीशियम           3.कवक

 D.   स्पाइरोगाइरा          4.प्रोटोजोआ

                                    5.विषाणु

 कूट

        A  B  C  D                          A  B  C  D

(1) 3   2   4   1

(2) 5   3   2  4

(3) 3   2   4   5

(3) 1   3   4   1

Ans-  (1)  3   2   4   1

Question.23- निम्नलिखित में से कौन-से कथन मानव परिसंचरण तन्त्र में शिराओं के विषय में सत्य हैं?

 A.सभी शिराएँ कार्बन डाइऑक्साइड-बहुल रक्त को वहन करती हैं।

 B.शिराओं की दीवारें पतली होती हैं।

 C.शिराएँ रक्त को विभिन्न अंगों से हृदय की ओर ले जाती हैं।

 (1)  B और C

(2) A और C

(3)  A, B और C

(4) A और B

Ans-  (1)  B और C

Question.24- सेलुलोज-बहुल खाद्य पदार्थ रूक्षांष मानव के सन्तुलित आहार के आवश्यक अवयव माने जाते हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सेलुलोज के बारे में सही हैं?

1.मानव में सेलुलोज-पाचक एन्जाइम नहीं होते

2.सेलुलोज एक प्रकार का कार्बोहाइड्रेट है, जो मानव रूधिर में अवशोषित होकर उर्जा प्रदान करता है

3.सेलुलोज आसानी से छोटे-छोटे अवयवों में टूट जाता है, जो रूक्षांष के रूप में निष्कासित हो जाते हैं

4. मानव में उपस्थित सेलुलोज-पाचक जीवाणु, सेलुलोज को रेषों में परिवर्तित कर देते हैं

Ans- 1.मानव में सेलुलोज-पाचक एन्जाइम नहीं होते

Question.25- सिर और उपरी जबड़े के बीच का जोड़ एक उदाहरण है

1.श्रोणि सन्धि का

2.बद्ध सन्धि का

3.कन्दुक खल्लिका सन्धि का

4.हिंज सन्धि का

Ans- 2.बद्ध सन्धि (फिक्सड जॉइण्ट) का

Question.26- सही कथन/कथनों को पहचानिए।

1.धरती में भण्डारित ताजा जल विश्व की नदियों और झीलों में विद्यमान जल से कम है।

2.जल की कमी ऐसी समस्या है, जिसका सामना केवल ग्रामीण लोग करते हैं।

3.खेतों में सिंचाई के लिए नदियों का जल ही एकमात्र स्त्रोत है।

4.वर्षा साफ जल का महत्वपूर्ण स्त्रोत है।

(A) 1 और 2

(B) 1, 2 और 3

(C)  केवल 4

(D) 1और 3

Ans- (C)  केवल 4

Question.27- हमारे सौर परिवार में ऐसे दो ग्रह हैं, जिनका सूर्य के चारों ओर परिक्रमणकाल हमारी पृथ्वी के परिक्रमणकाल की तुलना में छोटा है, परन्तु उनका घूर्णनकाल पृथ्वी के घूर्णनकाल से बड़ा है। इन ग्रहों के नाम हैं?

1.मंगल और बृहस्पति

2.बुद्ध और शनि

3.बुद्ध और शुक्र

4.यूरेनस और नेप्च्यून

Ans- 3.बुद्ध और शुक्र

Question.28- सल्फर (S), एल्युमिनियम (Al), और लौह (Fe) के गलनांक (ºC में) क्रमशः113, 666 तथा 1535 हैं।

निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही है?

1.केवल Fe 200ºC तापमान पर ठोस होता है?

2.Al तथा Fe 200ºC तापमान पर ठोस हैं

3. Fe, S तथा Al 200ºC तापमान पर ठोस होता हैं

4.केवल S 200ºC तापमान पर ठोस हैं

Ans- 2.Al तथा Fe 200ºC तापमान पर ठोस हैं

Question.29- एक विद्युत परिपथ इस प्रकार लगाया गया है कि बैटरी V का धनात्मक टर्मिनल एक बल्ब B1 से जुड़ा है जो बल्ब B2 से जुड़े प्रतिरोधक R से जुड़ा है। अन्ततः B2 बैटरी के ऋणात्मक टर्मिनल से जुड़ा है। दोनों बल्ब दीप्तिमान हैं। अगर R का मान बढ़ा दिया, तो

1.B2 की दीप्ति कम हो जाएगी और B1 की दीप्ति में कोई परिवर्तन नहीं आएगा

2.B1 और B2 दोनों अपरिवर्तित रहेंगे

3.B1 और B2 और दोनों की दीप्ति कम हो जाएगी

4.B1 की दीप्ति कम हो जाएगी और B2 की दीप्ति में कोई परिवर्तन नहीं आएगा

Ans- 3.B1 और B2 और दोनों की दीप्ति कम हो जाएगी

Question.30- दिए गए कथनों को पढ़िए तथा सही विकल्प को चुनिए।

कथन

1.डॉक्टरों तापमापी (थर्मामीटर) का परिसर 35ºC से 42 ºC है।

2.प्रयोगशाला तापमापी थर्मामीटर का परिसर प्रायः -10ºC से 110ºC होता है

1. कथन 1 तथा कथन 2 दोनों गलत है

2. कथन 1 सही है किन्तु कथन 2 गलत है

3. कथन 2 सही है किन्तु कथन 1 गलत है

4. कथन 1 तथा कथन 2 दोनों सही हैं

Ans- 4. कथन 1 तथा कथन 2 दोनों सही हैं

Question.31- भारत के निम्नलिखित स्थानों में से कौन-सा स्थान चक्रवातों से सबसे अधिक प्रभावित होगा?

1.उदयपुर

2.बद्रीनाथ

3.पुरी

4.अमृतसर

Ans- 3.पुरी

Question.32- हवा ऊष्मा के स्त्रोत के समीप गर्म हो जाती है तथा उपर उठ जाती है। हवा पार्श्वों से आकार इसका स्थान ले लेती है। इसी प्रकार हवा तेल हीटरों से भी गर्म होती है। यह कौन-सी प्रक्रिया है?

1.संवहन

2.विकिरण

3.विसरण

4.संचालन

Ans- 1.संवहन

Question.33- एक पुस्तक मेज के तल पर विश्राम की स्थिति में पड़ी है। इस पर लगा रहे बल/बलों के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सत्य है?

1.इस पर सन्तुलित बलों का एक जोड़ा कार्य कर रहा है

2.इस पर केवल गुरुत्वाकर्षण बल कार्य कर रहा है

3.इस पर केवल घर्षण बल कार्य कर रहा है

4.इस पर कोई बल कार्य नहीं कर रहा

Ans- 1.इस पर सन्तुलित बलों का एक जोड़ा कार्य कर रहा है

\Question.34- दिए गए कथनों को पढ़िए तथा सही विकल्प को चुनिए।

1.भारी अनाजों से भूसा ओसाई द्वारा अलग किया जाता है।

2.विभिन्न आकार के कणों के मिश्रण को चालन व निस्यन्दन प्रक्रिया द्वारा अलग किया जाता है।

 (A) कथन 2 सत्य है तथा कथन 1 असत्य है

  (B) कथन 1 तथा कथन 2 दोनों असत्य हैं

  (C) कथन 1 तथा कथन 2 दोनों सत्य हैं

  (D) कथन 1 सत्य है तथा कथन 2 असत्य है

Ans- (C) कथन 1 तथा कथन 2 दोनों सत्य हैं

Question.35-स्थिर अवस्था में द्रव्य

1.केवल नीचे की दिशा में दबाव डालता है

2.केवल पार्श्व की ओर दबाव डालता है

3.सभी दिशाओं में दबाव डालता है

4.केवल लम्बवत् दिशा में दबाव डालता है

Ans- 3.सभी दिशाओं में दबाव डालता है

Question.36- एक समतल दर्पण पर प्रतिबिम्ब बनने के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सत्य हैं?

1.प्रतिबिम्ब का आकार वस्तु के आकार से बड़ा होता है।

2.प्रतिबिम्ब वस्तु की दूरी के समान दूरी पर बनता है।

3.प्रतिबिम्ब पार्श्व प्रतिलोमित होता है।

4.प्रतिबिम्ब आभासी होता है।

(A) 2, 3 और 4

(B) 1, 3 और 4

(C) 1, 2, 3 और 4

(D) 1, 2 और 3

Ans- (A) 2, 3 और 4

Question.37- निम्नलिखित सभी एककोषीय हैं, सिवाय

1.भ्रूण

2. पैरामीशियम

3.मुर्गी का अण्डा

4.युग्मज/युग्मनज

Ans- 1.भ्रूण

Question.38- दैनिक जीवन के निम्नलिखित उदाहरण पढ़िए तथा उचित विकल्प का चयन कीजिए।

1.जब भोजन खराब होता है, तो वह दुर्गन्ध उत्पन्न करता है।

2.सेब के एक टुकड़े को जब कुछ क्षण के लिए बाहर रखा जाता है, तो वह भूरा हो जाता है।

3.चींटी के काटने से उत्पन्न जलन का षान्त करने के लिए कैलामिन का प्रयोग किया जाता है।

(A) 2 एक भौतिक परिवर्तन है

(B) 1 और 2 भौतिक परिवर्तन हैं

(C) सभी रासायनिक परिवर्तन हैं

(D) 1 और 2 रासायनिक परिवर्तन प्रस्तुत करते हैं

Ans- (C) सभी रासायनिक परिवर्तन हैं

Question.39- कोई छात्र मैग्नीशियम रिबन का वायु में दहन करता है और बची हुई राख को आसुत जल में घोलकर विलयन बनाता है। इस विलयन की एक बूँद क्रमशः पहले नीले लिटमस और फिर लाल लिटमस पर डालने पर वह यह प्रेक्षण करेगा कि

1.नीले लिटमस लाल हो जाता है, जबकि लाल लिटमस लाल ही रहता है

2.नीला लिटमस लाल हो जाता है, जबकि लाल लिटमस नीला हो जाता है

3.नीला लिटमस रंगहीन हो जाता है, जबकि लाल लिटमस लाल ही रहता है

4.नीला लिटमस नीला ही रहता है, जबकि लाल लिटमस नीला हो जाता है

Ans- 4.नीला लिटमस नीला ही रहता है, जबकि लाल लिटमस नीला हो जाता है

Question.40- “तांबा, जस्ता को उसके नमक के घोल से अलग नहीं कर सकता है। कारण दीजिए ।’’

कक्षा 8 के विद्यार्थियों द्वारा निम्नलिखित कारण दिए गए

1.तांबा, जस्ते से अधिक अभिक्रियाशील है।

2.तांबा, जस्ते से कम अभिक्रियाशील है।

3.जस्ता उत्कृष्ट धातुओं में से एक है।

4.अभिक्रिया श्रृंखला में जस्ता, तांबा के नीचे होता है।

कक्षा 8 के विद्यार्थियों द्वारा दिए गए कारणों में से सही कारण/कारणों को चुनिए।

 (A) केवल 1

 (B) 3 और 4

 (C) केवल 2

 (D) 1 और 4

Ans- (C) केवल 2

Question.41- निम्नलिखित में से कौन-सा विद्युत का चालक नहीं है?

1.लवण जल

2.आसवित जल

3.सिरका

4.नींबू का रस

Ans- 2.आसवित जल

Question. 42- माध्यम A, माध्यम B से प्रकाशीय रूप से (ऑप्टिकली) अधिक सघन है। निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?

1.माध्यम A और B दोनों में प्रकाश की गति समान है

2.तुलना नहीं की जा सकती 

3.माध्यम B की अपेक्षा माध्यम A में प्रकाश की गति अधिक है

4.माध्यम A की अपेक्षा माध्यम B में प्रकाश की गति अधिक है

Ans- 4.माध्यम A की अपेक्षा माध्यम B में प्रकाश की गति अधिक है

Question.43- हम वायुमण्डल के भार से पिचकते नहीं हैं, क्योंकि

1.हमारे शरीर के भीतर का दाब वायुमण्डलीय दाब की अपेक्षा कम है

2.हमारे शरीर के भीतर का दाब वायुमण्डलीय दाब के बराबर है और यह बाहर के दाब को निरस्त कर देता है

3.हमारे शरीर के भीतर का दाब वायुमण्डलीय दाब की अपेक्षा अधिक है

4.हमारे शरीर के भीतर का दाब वायुमण्डलीय दाब की अपेक्षा अधिक है और यह बाहर के दाब को निरस्त कर देता है

Ans- 2.हमारे शरीर के भीतर का दाब वायुमण्डलीय दाब के बराबर है और यह बाहर के दाब को निरस्त कर देता है

Question.44- पानी के बर्तन में लोहे का एक खण्ड ब्लॉक डाला जाता है और वह तल में डूब जाता है। इसका कारण है

1.ब्लॉक का भार ब्लॉक द्वारा विस्थापित जल के भार की तुलना में कम है

2.जल का घनत्व ब्लॉक के घनत्व की तुलना में अधिक है

3.बर्तन इतना गहरा नहीं है कि ब्लॉक तैर सके

4.ब्लॉक द्वारा विस्थापित जल का भार ब्लॉक के भार की तुलना में कम है

Ans- 4.ब्लॉक द्वारा विस्थापित जल का भार ब्लॉक के भार की तुलना में कम है

Question.45- निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?

1.सामान्यतः पुरुष की आवाज महिला की तुलना में तीक्ष्ण होती है

2.चिड़िया उच्च तारत्व की ध्वनि उत्पन्न करती है, जबकि शेर निम्न तारत्व पर दहाड़ता है

3.एक ढोल निम्न आवृत्ति पर कम्पित होता है, इसलिए वह निम्न तारत्व की ध्वनि उत्पन्न करता है

4.एक सीटी की उच्च आवृत्ति है, इसलिए वह उच्च तारत्व की ध्वनि उत्पन्न करती है

Ans- 1.सामान्यतः पुरुष की आवाज महिला की तुलना में तीक्ष्ण होती है

Question.46- हमारे सौर परिवार में दो ग्रह ऐसे हैं जो पूर्व से पश्चिम की ओर घूर्णन करते हैं। ये ग्रह हैं

1.बुध और शुक्र

2.यूरेनस और नेप्च्यून

3.बुध और यूरेनस

4.शुक्र और यूरेनस

Ans- 4.शुक्र और यूरेनस

Question.47- मनुष्यों में सर्वाधिक उत्सर्जन उत्पाद है

1.यूरिक अम्ल

2.अमोनियम क्लोराइड

3.यूरिया

4.अमोनिया

Ans- 3.यूरिया

Question.48- निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्रिया/प्रक्रियाएं छड़ चुम्बक की चुम्बकीय विशेषताओं को नष्ट करती है?

1.दो टुकड़ों में काटना

2.तापन

3.पीटना

4.सील करना

(A) 1, 2 एवं 3

(B) 1 एवं 4

(C) केवल 1

(D) 2 एवं 3

Ans- (D) 2 एवं 3

Question.49- आपके पास दो परखनलियाँ A और B हैं। परखनली A में हल्दी का पेस्ट भरा है, जबकि परखनली B में फीनॉलफ्थेलिन का जलीय विलयन भरा है। इन दोनों परखनलियों में तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की कुछ बूँदें डालने पर इनमें भरे पदार्थ प्रतीत होंगे

1. A और B दोनों ही लाल दिखाई होंगे

2. A लाल दिखाई देगा जबकि B में रंगहीन रहेगा

3. A में पीला रहेगा जबकि B में गुलाबी दिखाई देगा

4. A में पीला रहेगा जबकि B में रंगहीन रहेगा

Ans- 4. A में पीला रहेगा जबकि B में रंगहीन रहेगा

Question.50- अनीता परखनली में सोडियम हाइड्रॉक्साइड का ताजा विलयन तैयार करती है। वह उसमें ऐल्युमीनियम की पन्नी का एक छोटा सा टुकड़ा डालती है और माचिस की जलती हुई तीली परखनली के मुंह के पास लाती है। वह ‘पॉप’ की आवाज सुनती है। ‘पॉप’ की आवाज…………की उपस्थिति की ओर संकेत करती है।

1. हाइड्रोजन गैस

2.ऐलुमीनियम गैस

3.जल गैस

4.ऑक्सीजन गैस

Ans- 1. हाइड्रोजन गैस

Question.51- जब जल तरल से गैसीय चरण में रूपान्तरित होगा तब निम्नलिखित में से कौन-सा एक बदलाव होगा?

1.कणों की दूरी में बदलाव

2.कणों के रंग में बदलाव

3.कणों के आकार में बदलाव

4.कणों की संरचना में बदलाव

Ans- 1.कणों की दूरी में बदलाव

Question.52- निम्नलिखित में से किस ईंधन का ऊष्मीय मान सबसे अधिक है?

1.डीजल

2.हाइड्रोजन

3.कोयला

4. पेट्रोल

Ans- 2.हाइड्रोजन

Question.53-कॉलम 1 के जीवों का मिलान कॉलम 2 में दिए गए उनके कार्य से कीजिए।

         कॉलम 1              कॉलम 2

A. लैक्टोबैसिलस            1. नाइट्रोजन-स्थिरीकरण

B. प्रोटोजोआ                 2. एड्स        

C. राइजोबियम                3.मलेरिया

C. विषाणु                      4.दही का जमना

इनका सही मिलान है

     A          B          C           D

   (1)  1           2           3            4

   (2)  1           4           3            2

   (3)  4           3           1            2

   (4)  4           1           2            3

Ans- (3)  4           3           1            2

Question.54- निम्नलिखित में से सही कथन चुनिए।

1.केवल हरी पत्तियों वाले पौधे ही प्रकाश-संश्लेषण कर सकते हैं

2.केवल पत्तियों में ही प्रकाश-संश्लेषण होता है

3.सभी रंगों की पत्तियाँ प्रकाश-संश्लेषण करती हैं

4.पौधे क्लोरोफिल की अनुपस्थिति में भी प्रकाश-संश्लेषण कर सकते हैं

Ans- 3.सभी रंगों की पत्तियाँ प्रकाश-संश्लेषण करती हैं

Question.55- रीमा अपनी दोस्त को बताती है कि भिण्डी एक फल है। उसकी दोस्त शहाना उससे असहमत है। निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?

1.भिण्डी में बीज होते हैं, इसलिए वह एक फल है

2.भिण्डी में बीज होते हैं, इसलिए वह एक सब्जी है

3.भिण्डी एक सब्जी है, अतः वह फल नहीं हो सकती

4.भिण्डी का पकाकर खाया जाता है, अतः वह एक सब्जी है

Ans- 1.भिण्डी में बीज होते हैं, इसलिए वह एक फल है

Question.56- जब हम क्रोध में, शर्मिंदगी या चिन्ता में होते हैं तब हमारे शरीर का कौन-सा हॉर्मोन तनाव समायोजन में हमारी मदद करता है?

1.इन्सुलिन

2.एस्ट्रोजन

3.थायरॉक्सिन

4.एड्र्निेलिन

Ans-

Question.57- खण्ड 1 में दिए पौधे के खाने योग्य भाग को खण्ड 2 से मिलाइए।

         खण्ड 1                  खण्ड 2

1. जड़                             1. मूंगफली

2. तना                             2. सेब

3. बीज                             3. गन्ना

4. फल                             4. गाजर

 दिए गए विकल्प हैं

       A      B       C       D

(A   1       4       3        2

(B)  3     2      4      1

(C)  4       3       1        2

(D) 2     1       4      3

Ans- (C)  4       3       1        2

Question.58- निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प वायरस द्वारा मनुष्य को होने वाले रोगों के समूह को दर्शाता हैं?

1. खसरा, पोलियो, टायफॉइड

2. खसरा, टायफॉयड, क्षयरोग

3. खसरा, चिकनपॉक्स, हैपेटाइटिस-A

4. चिकनपॉक्स, मलेरिया, हैपेटाइटिस-A

Ans- 3. खसरा, चिकनपॉक्स, हैपेटाइटिस-A

Question.59- निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प स्वपोशियों के समूह को दर्शाता है?

1.पालक, छत्रक, टमाटर, यीस्ट

2. तुलसी, शैवाल, अमरबेल, छत्रक

3. शैवाल, पालक, टमाटर, केला

4. शैवाल, अमरबेल, केला, आम

Ans- 3. शैवाल, पालक, टमाटर, केला

Question.60- मानव पोषण में पोशक तत्वों की आवश्यकता, भोजन ग्रहण करने की विधि और शरीर में इसका उपयोग विभिन्न चरणों में होता है, जो हैं

1. अवशोषण

2. निष्कासन

3. स्वांगीकरण

4. अन्तर्ग्रहण

5. पाचन

 इन चरणों को उस क्रम में लगाइए जिस क्रम में ये शरीर में होते हैं।

(A)  5, 4, 3, 1, 2

(B)  4, 1, 2, 3, 5

(C)  1, 2, 3, 4, 5

(D)  4, 5, 1, 3, 2

Ans- (D)  4, 5, 1, 3, 2

Question.61- किसी सूचीछिद्र कैमरे में किसी दूरस्थ रंगीन बिम्ब का बनने वाला प्रतिबिम्ब सदैव होता है

1.आभासी, सीधा, रंगहीन और छोटा

2.वास्तविक, सीधा, रंगीन और छोटा

3.वास्तविक, उल्टा, श्याम एवं श्वेत और

4.वास्तविक, उल्टा, रंगीन और छोटा

Ans- 4.वास्तविक, उल्टा, रंगीन और छोटा

Question.62- निम्नलिखित का अध्ययन कीजिए।

समूह        पुंकेसर के भाग         स्त्रीकेसर के भाग

A.           परागकोश, तन्तु       अण्डाशय, वर्तिकाग्र, वर्तिका

B.         परागकोश, पंखुड़ी         परागकोश, बाह्यदल, वर्तिका

C.         वर्तिकाग्र, तन्तु                वर्तिका, वर्तिकाग्र, बाह्यदल

D.         वर्तिका, अण्डाशय           परागकोश, तन्तु, अण्डाशय

जिस समूह में पुंकेसर और स्त्रीकेसर के भाग सही-सही दर्षाए गए हैं, वह है

(1) A

(2) B

(3) C

(4)  D

Ans- (1) A

Question.63- यदि आप किसी घास के पौधे को सावधानीपूर्वक उखाड़कर उसकी जड़ों और पत्तियों का प्रेक्षण करें, तो आप यह पाएंगे कि इसमें

1.मूसला जड़ें और समान्तर शिराविन्यास हैं

2.मूसला जड़ें और जालिकारूपी शिराविन्यास हैं

3.रेषेदार जड़ें और जालिकारूपी शिराविन्यास हैं

4.रेषेदार जड़ें और समान्तर शिराविन्यास हैं

Ans- 4.रेषेदार जड़ें और समान्तर शिराविन्यास हैं

Question.64- कोई जन्तु कैल्सियम कार्बोनेट के कठोर कवच वाले जन्तुओं के कोमल भागों को खाने के लिए अपने मुख से अपना आमाशय बाहर निकालता है। कवच को खोलने और कोमल पदार्थ को खाने के पश्चात अमाषय जन्तु के शरीर में वापस चला जाता है जहाँ आहार धीरे-धीरे पचता है। इस जन्तु का नाम है

1.घड़ियाल

2.ऑक्टोपस

3.कछुआ

4. स्टारफिश

Ans- 4. स्टारफिश

Question.65- मानव शरीर में क्षुद्रान्त्र और वृहद्रान्त्र की लम्बाई का अनुपात है

1. 8:1

2. 5:1

3. 1:5

4. 1:8

Ans- 2. 5:1

Question.66- मानव शरीर का सामान्य ताप सेल्सियस मापक्रम और फारेनहाइट मापक्रम पर क्रमशः होता है

(1) 37ºC और 98.6F

(2) 37ºC और 98.6ºC

(3) 37ºC और 96.8F

(4) 37 F और 96.8ºC

Ans- (1) 37ºC और 98.6F

Question.67- निम्नलिखित में से ऊष्मा के कुचालकों का समूह चुनिए।

1.वायु, जल, प्लास्टिक

2.उन, लकड़ी, आयरन

3.जल, कॉपर, लकड़ी

4.वायु, ऐल्युमीनियम, उन

Ans- 1.वायु, जल, प्लास्टिक

Question.68- समुद्र समीर का कारण है

1.दिन के समय स्थल का समुद्र जल की अपेक्षा शीघ्र गरम होना

2.दिन के समय समुद्र जल का स्थल की अपेक्षा शीघ्र गरम होना

3.रात्रि में समुद्र जल की तुलना में स्थल का धीमी गति से ठण्डा होना

4.रात्रि में स्थल की तुलना में समुद्र जल का धीमी गति से ठण्डा होना

Ans- 1.दिन के समय स्थल का समुद्र जल की अपेक्षा शीघ्र गरम होना

Question.69- आपके पास तीन परखनलियों A, B और C में फीनॉलफ्थैलिन विलयन है। परखनली A में तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, B में सोडियम हाइड्रॉक्साइड विलयन और C में आसुत जल की 2-3 बूंद प्रत्येक परखनली में डालने के तुरन्त पश्चात यदि आप प्रत्येक परखनली के विलयन के रंग का प्रेक्षण करें, तो आप यह पाएंगे कि इन परखनलियों में विलयनों के रंग इस प्रकार हैं

 (1)  A में रंगहीन, B में गुलाबी और C में रंगहीन

 (2)  A में गुलाबी, B में फीका हरा और C में रंगहीन

 (3)  A में रंगहीन, B में रंगहीन और C में गुलाबी

 (4)  A में फीका हरा, B में गुलाबी और C में गुलाबी

Ans- (1)  A में रंगहीन, B में गुलाबी और C में रंगहीन

Question.70- कोई छात्र सोडियम हाइड्रॉक्साइड के तनु विलयन की एक बूंद पहले नीले लिटमस पेपर पर और फिर लाल लिटमस पर पत्र डालता है। वह यह प्रेक्षण करेगा कि

1.नीला लिटमस पत्र लाल हो जाता है और लाल लिटमस पत्र नीला हो जाता है

2.नीले लिटमस पत्र में कोई परिवर्तन नहीं होता है और लाल लिटमस पत्र नीला हो जाता है

3.लाल लिटमस पत्र में कोई परिवर्तन नहीं होता है और नीला लिटमस पत्र लाल हो जाता है

4.नीला लिटमस पत्र रंगहीन हो जाता है और लाल लिटमस पत्र में कोई परिवर्तन नहीं होता

Ans- 2.नीले लिटमस पत्र में कोई परिवर्तन नहीं होता है और लाल लिटमस पत्र नीला हो जाता है

Question.71- यदि हम किसी तीन-चौथाई जल से भरे बीकर एक मुट्ठी भर बगीचे की मृदा मिलाएं और फिर इसे किसी छड़ से अच्छी तरह से हिलाएं ताकि मृदा जल में मिल जाए, तब कुछ देर के लिए इसे ऐसे ही रखा रहने देने के पश्चात प्रेक्षण करने पर हम यह पाते हैं कि बीकर में कुछ परतें बन गई हैं। इन परतों का बीकर की तली से शीर्ष की ओर क्रम है

1.बजरी, मृत्तिका, बालू, ह्यूमस, जल

2.बालू, बजरी, मृत्तिका, जल, ह्यूमस

3.मृत्तिका, बालू, बजरी, ह्यूमस, जल

4.बजरी, बालू, मृत्तिका, जल, ह्यूमस

Ans- 4.बजरी, बालू, मृत्तिका, जल, ह्यूमस

Question.72- किसी क्षेत्र में गेंहॅू तथा चने जैसे अनाजों को उगाया जाता है। इस क्षेत्र की मृदा होनी चाहिए?

1.दोमट और बलुई

2.मृण्मय

3.बलुई और मृण्मय

4.मृण्मय और दोमट

Ans- 4.मृण्मय और दोमट

Question.73- जब कोई कॉपर की प्लेट लम्बे समय तक नम वायु में खुली रखी रहती है, तो इस पर एक हल्की हरी परत जम जाती है। यह हरा पदार्थ होता है

1. कॉपर सल्फेट

2.कॉपर हाइड्रॉक्साइड और कॉपर सल्फेट का मिश्रण

3.कॉपर कार्बोनेट और कॉपर सल्फेट का मिश्रण

4.कॉपर कार्बोनेट और कॉपर हाइड्रॉक्साइड का मिश्रण

Ans- 4.कॉपर कार्बोनेट और कॉपर हाइड्रॉक्साइड का मिश्रण

Question.74- ईंधनों के ऊष्मीय मान को सामान्यतः नीचे दिए गए किस मात्रक में व्यक्त किया जाता है?

1.कैलोरी/ग्राम

2.किलोकैलोरी/किलोग्राम

3.जूल

4.किलोजूल/किलोग्राम

Ans- 4.किलोजूल/किलोग्राम

Question.75- टैडपोल जिस जल में वृद्धि कर रहे हैं उसमें उनका कार्यान्तरण वृद्धि करके वयस्क बनना तभी सम्भव है जब उस जल में पर्याप्त मात्रा में हो

1.कैल्सियम

2.ऑक्सीजन

3.आयोडीन

4.खनिज

Ans- 3.आयोडीन

Question.76- सामान्यतः उपयोग होने वाले निम्नलिखित किस ईंधन का ऊष्मीय मान अधिकतम है?

1.सम्पीडित प्राकृतिक गैस

2.डीजल

3.द्रवित पेट्रोल गैस

4.पेट्रोल

Ans- 3.द्रवित पेट्रोल गैस

Question.77- वायु कई गैसों का मिश्रण है। आयतन के अनुसार वायु में नाइट्रोजन और ऑक्सीजन के अतिरिक्त उपस्थित अन्य गैसों जैसे मेथेन, ऑर्गन, ओजोन, भोजन तथा जलवाष्प की सम्मिलित प्रतिशतता है, लगभग

(1)  0.1

(2)  1

(3)  21

(4)  78

Ans- (2)  1

Question.78- निम्नलिखित में से कौन-सी अन्तःस्त्रावी ग्रन्थि शर्करा (मधुमेह) को नियन्त्रित करने वाले हॉर्मोन को स्त्रावित करती है?

1.एड्र्निल

2.अग्न्याशय

3. पीयूष

4.थायरॉइड

Ans- 2.अग्न्याशय

Question.79- उस बल का चयन कीजिए जो अनुप्रयुक्त किए जाने के ढ़ग में अन्य से भिन्न है।

1.स्थिर वैद्युत बल

2.घर्षण बल

3.गुरुत्वाकर्षण बल

4.चुम्बकीय बल

Ans- 2.घर्षण बल

Question.80- कोई व्यक्ति ’गायटर’ नामक व्याधि से ग्रस्त है। इस व्यक्ति की निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रन्थि ठीक तरह से कार्य नहीं कर रही है?

1.एड्र्निल

2.अग्न्याशय

3.पीयूष

4.थायरॉइड

Ans- 4.थायरॉइड

Question.81- दीर्घरोम के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों का अध्ययन कीजिए

1.ये अंगुली के समान उभरी हुई संरचनाएं होती हैं

2.इनकी भित्तियाँ अत्यधिक पतली होती हैं

3.इनमें महीन छिद्र होते हैं जिनसे भोजन आसानी से गुजर सकता है

4.इनमें सूक्ष्म रूधिर वाहिकाओं का जाल फेला रहता है जो इनके पृष्ठ के समीप होता हैं

दीर्घ को पाचित भोजन को अवषोशित करने के योग्य बनाने वाले कथन हैं

(1) C, D और A                             

(2) D, A और C

(3) A, B और C

(4) B और C

Ans- (1) C, D और A  

Question.82- निम्नलिखित में से कौन-से कथन प्रकाश-संश्लेषण के सन्दर्भ में सत्य हैं?

1.इस प्रक्रिया में सौर उर्जा रासायनिक उर्जा में परिवर्तित होती है

2.प्रकाश-संश्लेषण में CO2 तथा H20 का उपयोग किया जाता है

3.प्रकाश-संश्लेषण में CO2 मुक्त होती है तथा O2 उपभुक्त होती है

4.प्रकाश-संश्लेषण में O2 मुक्त होती है तथा कार्बन मोनॉक्साइड उपभुक्त होती है

(1)  C और D

(2)  A और D

(3)  A और B

(4)  B और C

Ans- (3)  A और B

Question.83- भोजन के पाचन में शामिल जटिल प्रक्रियाओं का सही क्रम है

1.अन्तर्ग्रहण-पाचन-स्वांगीकरण-अवशोषण-निष्कासन

2.अन्तर्ग्रहण-स्वांगीकरण-अवशोषण-पाचन-निष्कासन

3.अन्तर्ग्रहण-अवशोषण-पाचन-स्वांगीकरण-निष्कासन

4.अन्तर्ग्रहण-पाचन-अवशोषण-स्वांगीकरण-निष्कासन

Ans- 4.अन्तर्ग्रहण-पाचन-अवशोषण-स्वांगीकरण-निष्कासन

Question.84- वनों के संरक्षण के लिए एक सफल कार्यनीति आवश्यक है। इस कार्यनीति में शामिल होना चाहिए

1.उपभोक्ताओं का बचाव

2.उच्चतम पोशी स्तर के जन्तुओं, अर्थात् शीर्ष के मांसाहारियों का बचाव, क्योंकि वे शाकाहारियों पर सीधे निर्भर होते हैं

3.वनों के सभी भौतिक एवं जैविक संघटकों के संरक्षण के लिए व्यापक कार्यक्रम

4.शाकाहारियों का बचाव

Ans- 3.वनों के सभी भौतिक एवं जैविक संघटकों के संरक्षण के लिए व्यापक कार्यक्रम

Question.85- भारी बोझा उठाने वाले कुली सदैव ही अपने पास एक लम्बा कपडे़ का टुकड़ा रखते हैं। अपने सिर पर बोझ को रखने से पहले वे इस कपडे़ को गोल चकती की आकृति में लपेट कर अपने सिर पर रखकर फिर उस पर बोझ रखते हैं। ऐसा करके वे

1.बोझ का प्रणोद घटा लेते हैं

2.सम्भावित चोट से अपने सिर का बचाव कर लेते हैं

3.अपने सिर से बोझ के सम्पर्क-क्षेत्र को बढ़ा लेते हैं

4.अपने सिर पर बोझ द्वारा लगाए बल को घटा लेते हैं

Ans- 3.अपने सिर से बोझ के सम्पर्क-क्षेत्र को बढ़ा लेते हैं

Question.86- सितार बजाने से पूर्व कोई सितार वादक सदैव ही सितार की डोरी के तनाव को समायोजित करता है और उसे उचित प्रकार से झंकत करने का प्रयास करता है। ऐसा करके सितार वादक समायोजित करता है

1.ध्वनि की तीव्रता

2.सितार की डोरी का तारत्व

3.सितार की डोरी द्वारा उत्पन्न ध्वनि की प्रबलता

4.कम्पन का आयाम

Ans- 2.सितार की डोरी का तारत्व

Question.87- आहार नाल का वह कौन-सा भाग है जो यकृत से पित्त रस ग्रहण करके इसे पित्ताशय में सग्रहित करता है?

1.क्षुद्रान्त्र

2.अग्न्याशय

3.आमाशय

4.ग्रसिका

Ans- 2.अग्न्याशय

Question.88- उर्वरकों में उपलब्ध फसलों के लिए पोशक हैं

1.नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, और आयरन

2.नाइट्रोजन, सोडियम और पोटैशियम

3.नाइट्रोजन, पोटैशियम और आयरन

4.नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटैशियम

Ans- 4.नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटैशियम

Question.89- व्यायाम के पश्चात कभी-कभी हमारी पेषियों में क्रैम्प आते (खिंचाव उत्पन्न हो जाते) हैं। इसका कारण है

1.पाइरूवेट का ऐल्कोहॉल में परिवर्तित होना

2.ग्लूकोस का पाइरूवेट में परिवर्तित नहीं होना

3.ग्लूकोस का लैक्टिक अम्ल मे परिवर्तित नहीं होना

4.पाइरूवेट का लैक्टिक अम्ल में परिवर्तित होना

Ans- 4.पाइरूवेट का लैक्टिक अम्ल में परिवर्तित होना

Question.90- 5 किग्रा द्रव्यमान का कोई पिण्ड किसी चिकने घर्षणरहित-क्षैतिज पृष्ठ पर 10 मी/से के नियत वेग से फिसल रहा है। इस पिण्ड को इसी वेग से गति करने के लिए आवश्यक बल है

(1)  250 न्यूटन

(2)  500 न्यूटन

(3)  0 न्यूटन

(4) 50 न्यूटन

Ans- (3)  0 न्यूटन

Question.91- निम्नलिखित में से पाचन तन्त्र के भागों के उस सही समुच्चय को चुनिए जो कोई पाचन कार्य नहीं करते।

1.ग्रसिका, मुख गुहिका, वृहदान्त्र

2.क्षुद्रान्त्र, वृहदान्त्र, मलाशय 

3.ग्रसिका, मुख गुहिका, मलाशय

4.ग्रसिका, वृहदान्त्र, मलाशय

Ans- 3.ग्रसिका, मुख गुहिका, मलाशय

Question.92- मानव की आहार नाल के विभिन्न भागों के सही क्रम का चयन कीजिए।

1.मुख-ग्रसिका-आमाशय-वृहदान्त्र-क्षुद्रान्त्र

2.मुख-आमाशय-ग्रसिका-वृहदान्त्र-क्षुद्रान्त्र

3.मुख-ग्रसिका-आमाशय-क्षुद्रान्त्र-वृहदान्त्र

4.मुख-आमाशय-ग्रसिका-क्षुद्रान्त्र-वृहदान्त्र

Ans- 3.मुख-ग्रसिका-आमाशय-क्षुद्रान्त्र-वृहदान्त्र

Question.93- निम्नलिखित में से कौन-सा विषमांगी मिश्रण है?

1.स्टेनलेस स्टील

2.आयोडीन युक्त नमक

3.गुब्बारे में भरी वायु

4.पीतल

Ans- 2.आयोडीन युक्त नमक

Question.94- भूतापीय-उर्जा एक वैकल्पिक उर्जा-स्त्रोत है। इस उर्जा के लिए सर्वाधिक सम्भाव्य क्षेत्र वे हैं

1.जहाँ तापीय विद्युत संयन्त्र हैं

2.जो भूपर्पटी में तप्त स्थलों के उपर हैं

3.जो तटीय क्षेत्रों के निकट हैं

4.जहाँ कोयले की खानें हैं

Ans- 2.जो भूपर्पटी में तप्त स्थलों के उपर हैं

Question.95- निम्नलिखित अभिक्रियाओं में से उसे चुनिए जो सम्भव है

(1)Al2(So4)(aq)+Cu(S)

(2) FeSo4(Aq)+Zn(S)

(3) CuSo4(Aq)+Fe(S)

(4) Al2(So4)(aq)+Zn(S)

(1) 1 और 4

(2)  2 और 3

(3)  1 और 2

(4)  केवल 1

Ans- (2)  2 और 3

Question.96- कुछ डायनासौरों के पर थे, यद्यपि वे उड़ नहीं पाते थे, परन्तु पथियों के पर होते हैं जो उड़ने में उनकी सहायता करते हैं। विकास के सन्दर्भ में इसका अर्थ यह है कि

1.सरीसृपों एवं पक्षियों के बीच कोई विकासीय सम्बन्ध नहीं है

2.दोनों ही जीवों में पर समजात अंग हैं

3.सरीसृपों का विकास पक्षियों से हुआ है

4.पक्षियों का विकास सरीसृपों से हुआ है

Ans- 2.दोनों ही जीवों में पर समजात अंग हैं

Question.97- यदि आपसे किसी भली-भांति प्रकाशित पेन्टिंग के प्रतिबिम्ब को दीवार पर प्रक्षेपित करने के लिए कहा जाए, तो आप इस उद्देश्य के लिए निम्नलिखित प्रकाशीय युक्तियों में से किसे चुनेंगे?

1.अवतल लेन्स

2.उत्तल लेन्स

3.समतल दर्पण

4.उत्तल दर्पण

Ans- 2.उत्तल लेन्स

Question.98- किसी चुम्बक को लौह रेतन तथा सल्फर पाउडर के मिश्रण में फिराया गया। प्रेक्षण करने पर यह पाया गया कि

1.केवल लौह रेतन ही समान रूप से चुम्बक के दोनों ध्रुवों की ओर आकर्षित होती है

2.लौह रेतन दोनों ध्रुवों से आकर्षित होती है तथा सल्फर चुम्बक के बीच में चिपक जाती है

3.लौह रेतन चुम्बक के उत्तर-ध्रुव तथा सल्फर दक्षिण-ध्रुव की ओर आकर्षित होते हैं

4.लौह रेतन चुम्बक के दक्षिण-ध्रुव तथा सल्फर उत्तर-ध्रुव की ओर आकर्षित होते हैं

Ans- 2.लौह रेतन दोनों ध्रुवों से आकर्षित होती है तथा सल्फर चुम्बक के बीच में चिपक जाती है

Question.99- नीचे सारणी में किसी यात्रा के विभिन्न समयों पर ओडोमीटर के पाठ्यांक दिए गए हैं

  समय(am)        ओडोमीटर का पाठ्यांक (किमी)

  8:00                   6640

  8:30                   6658

  9:00                   6676

  9:30                   6694

  10:00                  6712

वहन की मीटर प्रति सेकण्ड में चाल है

(1)  20

(2)  36

(3)  10

(4) 18

Ans- (3)  10

Question.100- निम्नलिखित में से तीन धातुओं के ऐसे समूह को चुनिए जो मुक्त अवस्था में पाई जाती है

1.कॉपर, गोल्ड, आयरन

2.सिल्वर, गोल्ड, प्लेटिनम

3.ऐल्युमिनियम, कॉपर, सिल्वर

4.गोल्ड, आयरन, सिल्वर

Ans- 2.सिल्वर, गोल्ड, प्लेटिनम

Leave a comment