जब कोई वाक्यांश अपने प्रचलित अर्थ को अभिव्यक्त न कर किसी विशेष अर्थ में रूढ़ हो जाए तो वह मुहावरा कहलाता है, जैसे ‘श्री गणेश करना’ मुहावरे का अर्थ है ‘शुरू करना’। ‘नौ दो ग्यारह होना’ मुहावरा गणितीय संक्रिया को न बताकर ‘भाग जाना’ अर्थ को घोषित करता है। ठीक वैसे ही ‘दाँत खट्टे करना’ नामक मुहावरा स्वाद के खट्टेपन को न बताकर किसी को ‘बुरी तरह हराना’ नामक अर्थ अभिव्यक्त करता है।
मुहावरे का अर्थ
मुहावरा अरबी भाषा का शब्द है। हिन्दी में मुहावरे को वाग्धारा कहते हैं, किन्तु यह अधिक प्रचलित नहीं है। जब कोई वाक्यांश अपने सामान्य अर्थ को छोड़ कर विशेष अर्थ में रूढ़ हो जाता है, तो मुहावरा कहलाता है। उदाहरणः ‘ईद का चाँद होना’ मुहावरे का अर्थ है ‘बहुत दिनों बाद दिखाई देना’, ‘चार चाँद लगाना’ का अर्थ है ‘प्रतिष्ठा बढ़ाना’ आदि।
प्रमुख 50 मुहावरे और उनके अर्थ
- एक और एक ग्यारह मुहावरे का अर्थ- भाग जाना
- अंगूठा दिखाना मुहावरे का अर्थ- देने से इंकार करना
- कमर कसना मुहावरे का अर्थ- दृढ़ संकल्प करना
- गाल बजाना मुहावरे का अर्थ- डींग मारना
- कान भरना मुहावरे का अर्थ- निन्दा करना
- उल्टी गंगा बहाना मुहावरे का अर्थ- रीति विरूद्धकार्य करना
- एक अनार सौ बीमार मुहावरे का अर्थ- वस्तु कम मांग ज्यादा
- आस्तीन का सांप मुहावरे का अर्थ- कपटी मित्र
- जिसकी लाठी उसकी भैंस मुहावरे का अर्थ- जो शक्तिशाली होता है उसकी चलती है।
- कलम तोड़ना मुहावरे का अर्थ- खूब लिखना
- तूती बोलना मुहावरे का अर्थ- प्रसिद्ध होना
- ईद का चाँद होना मुहावरे का अर्थ- बहुत दिनों बाद दिखना
- ऊंट के मुंह में जीरा मुहावरे का अर्थ- आवश्यकता से बहुत कम होना
- कीचड़ उछालना मुहावरे का अर्थ- निंदा करना
- आग बबूला होना मुहावरे का अर्थ- अत्यधिक क्रोध करना
- गागर में सागर भरना मुहावरे का अर्थ- अत्यधिक बात थोड़े में कहना
- लोहा मानना मुहावरे का अर्थ- श्रेष्ठता स्वीकार करना
- एक पंथ दो काज मुहावरे का अर्थ- एक उपाय से दो काम करना
- नाक का बाल होना मुहावरा- प्रिय होना
- घोड़े बेचकर सोना मुहावरे का अर्थ- बेफिक्र होकर सोना
- पौ बारह होना मुहावरे का अर्थ- खूब लाभ होना
- हाथ मलना मुहावरे का अर्थ- पछताना
- चकाचौंध होना मुहावरे का अर्थ- अत्यधिक चमक
- खाक छानना मुहावरे का अर्थ- भटकना
- चार चाँद लगाना मुहावरे का अर्थ- प्रतिष्ठा बढ़ाना
- कान काटना मुहावरे का अर्थ- मात देना
- कमर टूटना मुहावरे का अर्थ- बहुत नुकसान होना
- लोहा लेना मुहावरे का अर्थ- मुकाबला करना
- अपना उल्लू सीधा करना मुहावरे का अर्थ- अपना स्वार्थ सिद्ध करना
- घी के दिए जलाना मुहावरे का अर्थ- मनोरथ पूर्ण होना
- माथा ठनकना मुहावरे का अर्थ- आशंका होना
- गुदड़ी का लाल मुहावरे का अर्थ- गरीब के घर गुणवान का उत्पन्न होना
- कलई खुलना मुहावरे का अर्थ- राज खुलना
- आंखों का तारा होना मुहावरे का- अत्यन्त प्यारा
- कान का कच्चा होना मुहावरे का अर्थ- दूसरों पर आँख मूंद कर विश्वास करना
- छक्के छुड़ाना मुहावरे- पराजित करना
- पीठ दिखाना मुहावरे का अर्थ- पलायन करना
- आकाश पाताल एक करना मुहावरे का अर्थ- अत्यधिक परिश्रम करना
- सिर माथे चढ़ाना मुहावरे का अर्थ- अत्यधिक महत्व देना
- गंगा नहाना मुहावरे का अर्थ- कर्तव्य पूरा करना
- खेत रहना मुहावरे का अर्थ- शहीद होना
- ऊँची दुकान फीका पकवान मुहावरे का अर्थ- दिखावा ज्यादा होना
- गूलर का फूल होना मुहावरे का अर्थ- दुर्लभ चीज
- काठ का उल्लू मुहावरे का अर्थ- मूर्ख होना
- पानी पानी होना मुहावरे का अर्थ- लज्जित होना
- ईट से ईट बजाना मुहावरे का अर्थ- ध्वस्थ होना
- चंपत होना मुहावरे का अर्थ- भाग जाना
- दिया तले अंधेरा मुहावरे का अर्थ- अपनी बुराई दिखाई न देना
- अगर मगर करना मुहावरे का अर्थ- बहाने बनाना
- आंखों का तारा मुहावरे का अर्थ- अत्यन्त प्यारा
अन्य 100 मुहावरे और मुहावरे का अर्थ
- अंक भरना – स्नेहपूर्वक गले मिलना
- अंग-अंग ढीला होना- बहुत थक जाना
- अंगारे उगलना- क्रोध में कटु वचन कहना
- अंधा बनना- जानते हुए भी ध्यान न देना
- अंधे की लाठी होना- एकमात्र सहारा
- अंधेरे खाता होना- सही हिसाब न होना
- अक्ल का दुश्मन होना- मूर्ख होना
- अक्ल के घोड़े दौड़ाना- केवल कल्पनाएँ करना
- अक्ल के पीछे लट्ठ लिए घूमना- बुद्धि विरूद्ध कार्य करना
- अड़ियल टट्टू होना- जिद्दी होना
- अपना सा मुँह लेकर रह जाना- किसी अकृत कार्य के कारण लज्जित होना
- अपनी खिचड़ी अलग पकाना- साथ मिलकर न रहना, अलग रहना
- अपने तक रखना- किसी दूसरे से न कहना
- अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारना- अपना नुकसान स्वयं करना
- अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनना- अपनी प्रशंसा स्वयं करना
- आँखें खुलना- सजग या सावधान होना
- आँखें चार होना- आमना-सामना होना
- आँखें चुराना- नजर बचाना
- आँच न आने देना- जरा भी कष्ट न आने देना
- आँखों में खून उतरना- अत्यधिक क्रोध करना
- आँखों में धूल झोंकना- धोखा देना
- आँखें बिछाना- प्रेम पूर्वक स्वागत करना
- आँसू पोंछना- धीरज व ढाढस बाँधना
- आँखों पर परदा पड़ना- भले-बुरे की परख न होना
- आँचल पसारना- प्रार्थना करना
- आँधी के आम होना- सस्ती चीजें
- आकाश के तारे तोड़ना- असंभव कार्य को अंजाम देना
- आईने में मुँह देखना- अपनी योग्यता की जांच कर लेना
- आग में घी डालना- क्रोध को बढ़ाने का कार्य करना
- आटे-दाल का भाव मालूम होना- जीवन के यथार्थ को जानना
- आग लगने पर कुआँ खोदना- मुसीबत के समय उपाय खोजना
- आडे़ आना- बाधक बनना
- अकाश टूटना- अचानक बड़ी विपत्ति आना
- आपे से बाहर होना- वश में न रह पाना
- आसमान सिर पर उठाना- अत्यधिक शोर करना
- आठ-आठ आँसू रोना- बूरी तरह रोना या पछताना
- इतिश्री होना- अंत या समाप्त होना
- इधर-उधर की हाँकना- व्यर्थ की बातें करना
- ईंट का जवाब पत्थर से देना- करारा जवाब देना
- ईंट से ईंट बजाना- कड़ा मुकाबला करना
- इशारों पर नचाना- किसी को अपनी इच्छानुसार चलाना
- उंगली उठाना- निन्दा करना का आरोप लगाना
- उगल देना- सारा भेद प्रकट कर देना
- उंगली पर नाचना- किसी अन्य के इशारे पर चलना
- उड़ती चिड़िया पहचानना- थोड़े इशारे में ही सब कुछ समझ लेना
- उन्नीस बीस का फर्क होना- मामूली अंतर
- उल्लू बनाना- मूर्ख बनाना
- मुँहफट हो जाना- निर्लज्ज होना
- मुँह लगाना- सिर चढ़ाना
- मुँह चाटना- खुशामत करना
- मुँह भरना- घूस देना
- मुँह में खून लगना- बुरी चाट पड़ना, चसका लगना
- मुँह मीठा करना- प्रसन्न करना
- मुँह से फूल झड़ना- मधुर बोलना
- मुँह में घी-शक्कर- किसी अच्छी भविष्यवाणी का अनुमोदन करना
- सिर आँखों पर होना- सहर्ष स्वीकार लेना
- सिर ऊॅचा करना- आदर का पात्र होना
- सिर खाना- बकवास करना
- सिर चढ़ाना- गुस्ताख करना
- सिर झुकाना- आत्मसमर्पण करना
- सिर खुजलाना- बहाना करना
- सिर पर भूत सवार होना- एक ही रट लगाना, धुन सवार होना
- हाथ खुजलाना- किसी को पीटने को जी चाहना
- हाथ देना- सहायता देना
- हाथ पसारना- मांगना
- हाथ धोकर पीछे पड़ना- जी-जान से लग जाना
- हाथ पर हाथ धरे बैठना- बेकार बैठे रहना
- हाथ फैलाना- याचना करना
- हाथ मारना- उड़ा लेना, लाभ उठाना
- हाथ धो बैठना- आशा खो देना
- हाथ पकड़ना- किसी स्त्री को पत्नी बनाना,आश्रय देना
- अक्ल चरने जाना- बुद्धि की कमी होना
- दाना पानी उठना- जीविका न रहना
- अपना उल्लू सीधा करना- बेवकूफ बनाकर काम निकालना
- अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनना- अपनी तारीफ आप करना
- अंगारों पर पैर रखना- अपने को खतरें में डालना
- अंगारों पर लोटना- क्रुद्ध होना
- अक्ल दंग होना- चकित होना
- अक्ल का पुतला- बहुत बुद्धिमान
- अन्तर के पट खोलना- विवेक से काम लेना
- अक्ल के घोडे़ दौड़ाना- कल्पनाएँ करना
- अपनी डफली आप बजाना- अपने मन की करना
- अन्धें की लकड़ी- एकमात्र सहारा
- आग पर पानी डालना- लड़नेवालों को समझाना-बुझाना
- लटी गंगा बहना- अनहोनी होना
- उड़ती खबर- बेसिर पैर की बात
- उन्नीस-बीस होना- बहुत कम अन्तर होना
- एक आँख से देखना- समान भाव रखना
- एक न चलना- कोई उपाय सफल न होना
- एड़ी चोटी का पसीना एक करना- खूब परिश्रम करना
- खरी-खोटी सुनाना- भला-बुरा कहना
- खून का प्यासा- जान मारने पर उतारू
- ख्याली पुलाव- सिर्फ कल्पना करना
- उड़ती खबर- बेसिर पैर की बात
- एक से तीन बनाना- खूब नफा करना
- अन्तर का पट खोलना- विवेक से काम लेना
- आग का पुतला- क्रोधी
- आग पर पानी डालना- क्रुद्ध को शांत करना
- थूक कर चाटना- प्रतिज्ञा भंग करना
- दिनों का फेर होना- बुरे दिन आना
मुहावरे और लोकोक्तियाँ में अंतर
मुहावरा वाक्यांश होता है, जबकि लोकोक्तियाँ अपने आप में पूर्ण होती है। मुहावरें में लिंग, वचन और काल आदि के अनुसार कुछ परिवर्तन आ जाता है जबकि लोकोक्ति में वाक्य में प्रयुक्त होने पर भी किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं आता है। मुहावरे के अंत में साधारणतया क्रिया सूचन शब्द जैसे-करना, होना आदि प्रयुक्त होते हैं जबकि लोकोक्ति में ऐसा नहीं होता है। मुहावरे भाषा की लाक्षणिकता को दर्शातें हैं जबकि लोकोक्तियाँ समाज के भाषायी इतिहास को अभिव्यक्त करती हैं।
मुहावरे अभ्यास प्रश्न
प्रश्न.1- ‘बहुत दिनों बाद दिखाई देना’ को दर्शाने वाला मुहावरा है-
(अ) ईद का चाँद होना
(ब) आँखें चार होना
(स) कलेजा ठंडा होना
(द) पौ बारह होना
उत्तर. (अ) ईद का चाँद होना
प्रश्न.2- ‘फूला न समाना’ मुहावरे का सही अर्थ होगा-
(अ) कलंकित करना
(ब) बहुत प्रसन्न होना
(स) खूब मौज होना
(द) उत्तरदायित्व लेना
उत्तर. (ब) बहुत प्रसन्न होना
प्रश्न.3- खरी-खोटी सुनाना मुहावरे का सही अर्थ होगा-
(अ) पौ बारह होना
(ब) समान भाव रखना
(स) भला-बुरा कहना
(द) सिर्फ कल्पना करना
उत्तर. (स) भला-बुरा कहना
प्रश्न.4- सिर खुजलाना मुहावरे का सही अर्थ होगा-
(अ) कलंकित करना
(ब) बहाना करना
(स) सिर चढ़ाना
(द) बकवास करना
उत्तर. (ब) बहाना करना
प्रश्न.5- हाथ पर हाथ धरे बैठना मुहावरे का सही अर्थ होगा-
(अ) आशा खो देना
(ब) याचना करना
(स) कलेजा ठंडा होना
(द) बेकार बैठे रहना
उत्तर. (द) बेकार बैठे रहना
प्रश्न.6- ईंट का जवाब पत्थर से देना मुहावरे का सही अर्थ होगा-
(अ) करारा जवाब देना
(ब) कड़ा मुकाबला करना
(स) बहुत दिनों बाद दिखना
(द) किसी को अपनी इच्छानुसार चलाना
उत्तर. (अ) करारा जवाब देना
प्रश्न.7- आँच न आने देना मुहावरे का सही अर्थ होगा-
(अ) जरा भी कष्ट न आने देना
(ब) अत्यधिक क्रोध करना
(स) धोखा देना
(द) अत्यन्त प्यारा
उत्तर. (अ) जरा भी कष्ट न आने देना
प्रश्न.8- उंगली उठाना मुहावरे का सही अर्थ होगा-
(अ) निन्दा करना या आरोप लगाना
(ब) सारा भेद प्रकट कर देना
(स) किसी अन्य के इशारे पर चलना
(द) थोड़े इशारे में ही सब कुछ समझ
उत्तर. (अ) निन्दा करना या आरोप लगाना
प्रश्न.9- उंगली पर नाचना मुहावरे का सही अर्थ होगा-
(अ) किसी अन्य के इशारे पर चलना
(ब) मामूली अंतर
(स) सारा भेद प्रकट कर देना
(द) मूर्ख बनाना
उत्तर. (अ) किसी अन्य के इशारे पर चलना
प्रश्न.10- उन्नीस-बीस होना मुहावरे का सही अर्थ होगा-
(अ) बहुत कम अंतर होना
(ब) बहुत अंतर होना
(स) हिसाब जोड़ना
(द) भाग जाना
उत्तर. कमेंट बॉक्स में दीजिए
यह भी पढ़ें