वाक्यांश किसे कहते हैं, 50 प्रमुख वाक्यांश के लिए एक शब्द

ऐसा लघु वाक्यांश जिसके प्रयोग से भाषा में सौंदर्य उत्पन्न होता है वाक्यांश कहलाता है। जैसे, जिसे आर पार देखा जा सके पारदर्शी कहने से भाषा का सौंदर्य बढ़ जाता है। वाक्य रूपांतरण में भी इस प्रकार के शब्द उपयोगी होते हैं।

वाक्यांश किसे कहते हैं

अनेक शब्दों या वाक्यांशों के स्थान पर कभी-कभी एक शब्द का प्रयोग किया जाता है। इससे भाषा में सौंदर्य आ जाता है और भाषा प्रभावशाली बनती है।

प्रमुख 50 वाक्यांश के लिए एक शब्द

  1. जो आंखों के सामने हो- परोक्ष
  2. कम खर्च करने वाला हो- मितव्ययी
  3. जो बहुत बोलता हो – वाचाल
  4. जिसे कहा न जा सके- अकथनीय
  5. जो जन्म से अंधा हो- जन्मांध
  6. दूर की सोचने वाला- दूरदर्शी
  7. सेवा करने वाला- सेवक
  8. अपनी गलती स्वीकार करने वाला- कायल
  9. जिसका पालन दूसरे ने किया हो- परभृत
  10. अपराध बोध से होने वाली ग्लानि- पश्चाताप
  11. जिसके समान कोई न हो- अद्वितीय
  12. अपने मुंह अपनी प्रशंसा करने वाला- आत्मश्लाघीन
  13. जिसका भाग्य अच्छा न हो- अभागा
  14. जिसका कोई शत्रु पैदा न हुआ हो- अजातशत्रु
  15. वर्षा के जल से पालित- देवमातृक
  16. जिसे टाला न जा सके- अनिवार्य
  17. सदा रहने वाला- शश्वत
  18. जो पढ़ा लिखा हो- शिक्षित
  19. जिसका भाग्य अच्छा- भाग्यवान
  20. जिसका उत्साह नष्ट हो गया हो- हतोत्साहित
  21. वीर पुत्र को जन्म देने वाली माता- वीरप्रसू
  22. जिसके समान कोई न हो- अद्वितीय
  23. जिसे जीता न जा सके- अजेय
  24. कम खर्च करने वाला- मितव्ययी
  25. जिसे देखा न जा सके- अदृश्य
  26. जिसका अंत न हो- अनंत
  27. जिसकी पत्नी मर गई हो- विधुर
  28. जो काम करना कठिन हो- दुष्कर
  29. जिसका कोई अर्थ हो- सार्थक
  30. जिस का भोग करना उचित हो- भोग्य
  31. जिसका कोई शत्रु न हो- अजातशत्रु
  32. जिसका कोई अर्थ न हो- निरर्थक
  33. जो बात पहले न हुई हो- अभूतपूर्व
  34. राह दिखाने वाला- पथप्रर्दशक
  35. हमेशा खुश रहने वाला- खुशमिजाज  
  36. शासन करने वाला- शासक
  37. सहायता करने वाला- सहायक
  38. जिसमें अधिक रस हो- रसीला
  39. सत्य बोलने वाला- सत्यवादी
  40. जो सहनशील हो- सहिष्णु
  41. बिना सोच विचार किया हुआ विश्वास- अंधविश्वास
  42. धर्म में निष्ठा रखने वाला- धर्मनिष्ठ
  43. दो भाषा जानने-बोलने वाला- दुभाषिया
  44. जिसको अनुभव हो- अनुभवी
  45. जो कम खाता हो- अल्पाहारी
  46. जिसके आने की तिथि निश्चित न हो- अतिथि
  47. जिसे क्षमा न किया जा सके- अक्षम्य
  48. जो अत्याचार करता हो- अत्याचारी
  49. जिसकी सीमा न हो- असीम
  50. जो इस लोक का न हो- अलौकिक

अन्य वाक्यांश के लिए एक शब्द

  • जे तृप्त न हो- अतृप्त
  • जिसका मूल्य न आका जा सके- अमूल्य
  • जो कानून के अनुसार न हो- अवैध
  • जो बिना वेतन काम करे- अवैतनिक
  • जिसको गिना न जा सके- अगण्य
  • जो बच्चों को पढ़ाए- अध्यापक
  • जिसका कोई सहायक न हो- असहाय
  • जिसकी कोई उपमा न हो- अनुपम
  • जो छोड़ा न जा सके- अनिवार्य
  • जो संभव न हो- असंभव
  • जहाँ पहुँचा न जा सके- अगम्य
  • जिसका नाम न हो- अनाम
  • जो अहिंसा में विश्वास रखे- अहिंसावादी
  • जिसका वर्णन न किया जा सके- अवर्णनीय
  • जो परिचित न हो- अपरिचित
  • मन में होने वाला ज्ञान- अंतर्ज्ञान
  • आशा करनेवाला- आशावादी
  • आलोचाना करने वाला- आलोचक
  • जो अपनी ओर आकृष्ट करे- आकर्षक
  • जो अपनी जीवनी लिखे- आत्मकथाकार
  • आज्ञा माननेवाला- आज्ञाकारी
  • नई खोज करना- अविष्कार
  • जो नए जमाने का हो- आधुनिक
  • दूसरे देश से मॅगाना- आयात
  • ईश्वर में विश्वास रखनेवाला- आस्तिक
  • दूसरों पा आभार माननेवाल- कृतज्ञ
  • छोटा भाई- अनुज
  • बड़ा भाई- अग्रज
  • आकाश में दिखाई देने वाला सात रंगों का धनुष- इंद्रधनुष
  • दूसरों से ईर्ष्या करनेवाला- ईर्ष्यालु
  • जिसका हृदय विशाल हो- उदार
  • जो ऊपर कहा गया हो- उपर्युक्त
  • जो बाद में अधिकार बने- उत्तराधिकारी
  • जहाँ इलाज होता है- औषधालय
  • कलाकारों द्वारा बनाई गई वस्तु- कलाकृति
  • जो अपने काम में होशियार हो- कार्यकुशल
  • जो कार्य कष्ट सहन कर किया जाय
  • मिट्टी के बर्तन बनाने वाला- कुम्हार
  • गलत मार्ग पर चलनेवाला- कुमार्गी
  • ऊॅचे कुल में जन्म लेनेवाला- कुलीन
  • तेज बुद्धि वाला- कुशाग्रबुद्धि
  • किए गए उपकार को मानने वाला- कृतज्ञ
  • दूसरों के उपकार को न मानने वाला- कृतघ्न
  • बुरे कामों के लिए प्रसिद्ध- कुख्यात
  • जो कड़वा बोलता हो- कटुभाषी
  • जहाँ कलपूर्जे बनाए जाते है- कारखाना
  • जो अंदर से खाली हो- खोखला
  • जिसके हाथ में चक्र हो- चक्रपाणि
  • जो किसी को न सुहाता हो- खटकना
  • सामान खरीदनेवाला- ग्राहक
  • गणित के बारे में जानने वाला- गणितज्ञ
  • जो गणना योग्य हो- गणनीय
  • आकाश को छूनेवाला- गगनचुंबी
  • जो गुप्त बातों का पता लगाए- गुप्तचर
  • छिपाने योग्य बातें- गोपनीय
  • गायों को पालने वाला- गोपाल
  • गायों को चरानेवाला- ग्वाला
  • गाँवों में रहने वाला- ग्रामीण
  • बीमार का इलाज करने वाला- चिकित्सक
  • जो चित्र बनाता हो- चित्रकार
  • चक्र के आकार में सेना की रचना करना- चक्रव्यूह
  • छात्रों के उपयोग में आने वाला समान- छात्रोपयोगी
  • छात्रों को दिया जाने वाला अनुदान- छात्रवृत्ति
  • जल में रहने वाला जीव- जलचर
  • जिसने इद्रिंयों को वश में कर लिया हो- जितेंद्रिय
  • जिसमें जानने की इच्छा हो- जिज्ञासु
  • ज्योतिष विद्याा का ज्ञान रखने वाला- ज्योतिषी
  • जिसे देखकर डर लगे- डरावना
  • तप करने वाला- तपस्वी
  • जो देखने योग्य हो- दर्शनीय
  • जिस पुत्र को गोद लियो हो- दत्तक
  • जहाँ पहुँचना कठिन हो- दुर्गम
  • जो समझनें में कठिन हो- दुर्बोंध
  • जिसका आचार-विचार अच्छा न हो- दुराचारी
  • कठिनाई से प्राप्त होने वाला- दुर्लभ
  • जिसे करना कठिन हो- दुष्कर
  • धर्म को चलाने वाल- धर्मप्रवर्तक
  • मांस न खानेवाल- निरामिष
  • जो अभी पैदा हुआ हो- नवजात
  • जिसके पास धन न हो- निर्धन
  • नष्ट होने वाला- नश्वर
  • राम में विचरण करने वाला- निशाचर
  • जिसमें ममता न हो- निर्मम
  • जो भयभीत न हो- निर्भीक
  • जिसका कोई आधार न हो- निराधार
  • निरीक्षण करने वाला- निरीक्षक
  • जिसका कोई आकार न हो- निराकार
  • नया आया हुआ व्यक्ति- नवागंतुक
  • जिसमें सन्देह न हो- निस्संदेह
  • बहुत मेहनत करने वाला- मेहनती
  • परदेश में रहने वाला- प्रवासी
  • दूसरों पर उपकार करने वाला- परोपकारी
  • जो पाश्चात्य संस्कृति से संबंध रखता है- पाश्चात्य
  • दूसरे लोक से संबंधित- पारलौकिक
  • पत्तों की बनाई कुटिया- पर्णकुटी
  • पन्द्रह दिनों का समय- पक्ष
  • रास्ता दिखाने वाला- पथ प्रदर्शक
  • जिस जानवर को पाला जाता हो- पालतू
  • पुराने जमाने का- प्राचीन
  • प्रशंसा करने योग्य- प्रशंसनीय
  • पुस्तकों के लिए घर- पुस्तकालय
  • किसी उक्ति को दोहराना- पुनरूक्ति
  • दूसरों पर आश्रित रहने वाला- परावलंबी
  • हाथ से लिखी पुस्तक- पांडुलिपि
  • जो बहुत कीमती हो- बहुमूल्य
  • नेत्रहीनों को पढ़ाने की लिपि- ब्रेललिपि
  • जो पहले का हो- भूतपूर्व
  • मांस खाने वाला- मांसाहारी
  • जहाँ रेत ही रेत हो- मरूभूमि
  • महीने में एक बार होने वाला- मासिक
  • मर्म को छूने वाला- मार्मिक
  • लकड़ी काटने वाला- लकड़हारा
  • जो लोगों का प्रिय हो- लोकप्रिय
  • वर्णों की माला- वर्णमाला
  • वर्ष में होने वाला- वार्षिक
  • जिसका विवाह हो गया हो- विवाहित
  • विष्णु का उपासक- वैष्णव
  • जिसका विश्वास किया जा सके- विश्वसनीय
  • हॅसी मजाक करने वाला- विदूषक
  • जो कानून द्वारा मान्य हो- वैधानिक
  • शक्ति का उपासक- शाक्त
  • शिव का उपासक- शैव
  • जो सगा भाई हो- सहोदर
  • एक ही जाति के लोग- सजातीय
  • जो याद रखने योग्य हो- स्मरणीय
  • अच्छे चरित्र वाला- चरित्रवान
  • सप्ताह में होने वाला- साप्ताहिक
  • संगीत का ज्ञान रखने वाला- संगीतज्ञ
  • एक कक्षा में पढ़ने वाला- सहपाठी
  • जो सरलता से प्राप्त हो- सुलभ
  • सब कुछ जानने वाला- सर्वज्ञ
  • जो हर स्थान पर हो- सर्वव्यापक
  • जो सहन करने में समर्थ हो- सहनशील
  • जो स्वयं सेवा करता हो- राष्ट्रीय
  • हिंसा करने वाला- हिंसक
  • अपने दस्तखत- हस्ताक्षर
  • हॅसने-हॅसाने वाला- हॅसोड़

यह भी पढ़ें

समास किसे कहते हैं समास के भेद उदाहरण सहित लिखिए

संज्ञा किसे कहते हैं, संज्ञा के भेद उदाहरण सहित लिखिए

Leave a comment